भागलपुर।तिलकामांझी स्थित मधु श्री कॉलोनी के लोग अब नर्सिंग होम की लापरवाही से तंग आ चुके हैं। सोमवार को कॉलोनीवासियों ने इस समस्या के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस अनशन का नेतृत्व जवाहरलाल मिश्रा कर रहे हैं।
क्या है मामला?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में स्थित एक निजी नर्सिंग होम द्वारा चिकित्सा अपशिष्ट (मेडिकल वेस्ट) को सीधे नाले में फेंका जा रहा है। इससे गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गया है।
इतना ही नहीं, नर्सिंग होम के भीतर चल रहे ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें लगातार तेज आवाज़ करती हैं, जिससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण और संभावित हादसे का डर बना हुआ है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि संकरी सड़कों वाले इस इलाके में यदि कभी सिलेंडर ब्लास्ट जैसी घटना हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
लोगों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर वे नगर निगम से लेकर जिले के वरीय अधिकारियों तक कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आमरण अनशन का रास्ता
प्रशासनिक अनदेखी से आहत कॉलोनीवासियों ने अब आमरण अनशन का फैसला लिया है।
उनकी मांग है कि
- नर्सिंग होम की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई हो।
- मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
- ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा जांच कराई जाए।
अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और प्रशासन से जल्द सुनवाई की मांग कर रहे हैं।