भागलपुर, 23 सितंबर 2025: दुर्गा पूजा को लेकर बाईपास थाना में थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह फैसला किया कि इस बार का दुर्गा पूजा पर्व सौहार्द और भाईचारे के साथ पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाएगा।
थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की तुरंत सूचना प्रशासन को दें। बैठक में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर शांति और व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
यह बैठक इस बात का संकेत है कि भागलपुर प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ मनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।


