भागलपुर | 3 नवंबर 2025: मुख्यमंत्री के सोमवार को भागलपुर आगमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 6 नवंबर को प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड में है। इन वीआईपी कार्यक्रमों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मायागंज अस्पताल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक विशेष आईसीयू बेड तैयार किया गया है, जो मंगलवार से लेकर 6 नवंबर तक पूरी तरह रिजर्व मोड में रहेगा। इसके साथ ही मायागंज अस्पताल के मुख्य भवन में चार बेड वाले वीआईपी क्यूबिकल आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है।
अध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लिस्ट तैयार कर ली गई है और सभी चिकित्सक व तकनीकी स्टाफ को अलर्ट मोड में रखा गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे की आपात चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


