भागलपुर। भागलपुर पुलिस ने एक बड़े आपराधिक मामले में कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अभियुक्त छठ्ठु यादव को गिरफ्तार किया है। छठ्ठु यादव पर आरोप है कि उसने जमीन विवाद के दौरान पिस्टल लहराकर रंगदारी की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, कोला नारायणपुर निवासी गणपत कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि छठ्ठु यादव और उसके सहयोगियों ने उनके खेत में जबरन मिट्टी भरने का प्रयास किया। विरोध करने पर छठ्ठु यादव ने हथियार लहराते हुए रंगदारी की मांग की। इस घटना के आधार पर जगदीशपुर थाना कांड संख्या 129/25 दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली और नामजद अभियुक्त छठ्ठु यादव, पिता स्व. महाबीर यादव, साकिन कोला नारायणपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छठ्ठु यादव के खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
इस गिरफ्तारी अभियान में शामिल थे:
- पु.नि. सह-थानाध्यक्ष अभय शंकर, जगदीशपुर थाना
- पु.अ.नि. अमरजीत कुमार, जगदीशपुर
- पु.अ.नि. राकेश कुमार गुप्ता, जगदीशपुर थाना
बीएसएफ की टीम भी इस अभियान में पुलिस के सहयोगी रही। पुलिस ने कहा कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का स्पष्ट बयान:
“क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”
