20250626 103245
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 26 जून।नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बुधवार को छुट्टी से लौटते ही भागलपुर नगर निगम के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए। 27 मई को योगदान देने के बाद अवकाश पर गए आयुक्त ने वापसी के साथ ही अपने कार्यकाल की शुरुआत सख्त फैसलों से की।

“अवैध बैनर-होर्डिंग को हटाया जायेगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। कागजी प्रक्रियाओं में फंसी योजनाओं को गति दी जायेगी।”

— शुभम कुमार, नगर आयुक्त, भागलपुर

अवैध बैनर-होर्डिंग पर कार्रवाई के निर्देश

शहर के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए नगर आयुक्त ने मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में लगे अवैध बैनर और होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की छवि को बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों पर अब बर्दाश्त की नीति नहीं अपनाई जाएगी।

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर विशेष नजर

आयुक्त ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की और भैरवा तालाब तथा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निर्माण एजेंसियों की ओर से लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को वे स्वयं साइट विजिट कर कार्यों की स्थिति का आकलन करेंगे।

निगम कार्यालय और बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण

नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और प्रभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। साथ ही बरारी वाटर वर्क्स का भी निरीक्षण किया और जलापूर्ति से संबंधित कार्यों की जानकारी ली।

श्रावणी मेला की तैयारियों पर भी चर्चा

शुभम कुमार ने श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की बैठक में भाग लिया और निगम द्वारा मेला के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित शाखाओं से कार्य योजना की जानकारी मांगी।

डिप्टी मेयर ने किया स्वागत

नगर आयुक्त के पुनः योगदान के अवसर पर डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने उनका स्वागत किया। डिप्टी मेयर ने शहर के समग्र विकास के लिए सभी के साथ मिलकर सकारात्मक भावना से कार्य करने की अपेक्षा जताई।

टेंडर अटकी परियोजनाओं की स्थिति पर भी नजर

श्री कुमार ने उन परियोजनाओं की स्थिति भी जानी जो अभी निविदा प्रक्रिया या अन्य कागजी अड़चनों में फंसी हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए विभागीय समन्वय बढ़ाया जाएगा।