भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने 69 लाख की नौ विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, बोले – विकास ही हमारी प्राथमिकता

भागलपुर, 5 अक्टूबर 2025।भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को शहर के विभिन्न वार्डों में कुल ₹69,03,900 की लागत से सड़क, नाला और जलापूर्ति निर्माण की 9 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। विधायक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे वार्ड संख्या 31 से हुआ, जहां ₹16,52,700 की लागत से दो सड़क एवं नाला निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद, योगेश कुमार यादव, संजय यादव सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। लोगों ने विधायक अजीत शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।

इसके बाद दोपहर 12 बजे वार्ड संख्या 28 में ₹9,97,400 की लागत से एक सड़क-नाला निर्माण योजना का शिलान्यास हुआ। वार्ड पार्षद जफर जी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का अभिनंदन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा।

शाम 4 बजे वार्ड संख्या 3 में ₹7,83,600 की लागत से एक सड़क एवं नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अशफाक अंसारी, असलम नियाजी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

इसके बाद शाम 5 बजे वार्ड संख्या 5 में ₹12,72,900 की लागत से दो योजनाओं — सड़क, नाला और जलापूर्ति कार्य — का शुभारंभ किया गया। वार्ड पार्षद सैफुल्ला अंसारी ने कहा कि इस योजना से इलाके में जलजमाव और पेयजल संकट की समस्या दूर होगी।

कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे वार्ड संख्या 12 में हुआ, जहां ₹21,97,300 की लागत से तीन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर वार्ड 12 पार्षद प्रतिनिधि सीमू खान, सोईन अंसारी (कांग्रेस नगर अध्यक्ष), जी रवि (इंटेक कांग्रेस), डब्लू मलिक, जबीर अंसारी और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही।

लोगों ने विधायक अजीत शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।

विधायक शर्मा ने कहा —

“भागलपुर के विकास के लिए मेरा हर कदम समर्पित है। शहर के हर मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। जिन इलाकों में काम बाकी है, वहां भी जल्द ही नई परियोजनाएं शुरू होंगी।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading