भागलपुर: टोटो सवार बदमाशों का युवक पर हमला, इलाके में मची भगदड़; एक बदमाश पकड़ा गया

भागलपुर (सन्हौला)। सन्हौला थाना क्षेत्र के महिमा गांव में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ई-रिक्शा (टोटो) पर सवार बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान सूरज कुमार सिंह (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई, जबकि एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

टोटो से उतरे बदमाश, घर से बाहर निकलते ही युवक पर चलाया फायर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो से आए दो युवक महिमा गांव में पहुंचे। वाहन रोकने के बाद उनमें से एक उतरा और जैसे ही सूरज अपने घर से बाहर निकला, उस पर हमला कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का दावा है कि बदमाश ने गोली चलाई, जो सूरज के हाथ में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

भीड़ में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा टोटो लेकर फरार हो गया।

घायल सूरज का बयान: “किसी से दुश्मनी नहीं, हमला क्यों हुआ पता नहीं”

घायल सूरज को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूरज ने पुलिस को दिए बयान में कहा:

“मुझे नहीं पता कि मुझ पर हमला क्यों किया गया। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।”

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सरफराज ने बताया कि गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति बन गई।

“एक महिला ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इसके बाद हम लोगों ने मिलकर उसे काबू में किया और पुलिस को सौंप दिया।”

पुलिस ने जताई संदेह: गोली नहीं, शीशे से लगी चोट?

घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि

“प्रारंभिक जांच में युवक के हाथ में गोली नहीं, बल्कि टोटो के शीशे से चोट लगने की बात सामने आ रही है।”

फिलहाल पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है, और पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading