Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“विसर्जन शोभा यात्रा” : श्रद्धा,भक्ति और जयकारे के बीच विदा हुई मां काली,ढोल – नगाड़े व जयकारों से गूंजा पूरा शहर

Screenshot 20231115 110702 WhatsApp

“विसर्जन शोभा यात्रा”

श्रद्धा,भक्ति और जयकारे के बीच विदा हुई मां काली,ढोल – नगाड़े व जयकारों से गूंजा पूरा शहर

भागलपुर तीन दिनों तक चली मां काली की पूजा अर्चना के बाद काली की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा पूरे भक्ति भाव से नि काली गई शोभायात्रा की अगुवाई परवत्ती की मां बुढ़िया काली प्रतिमा ने की वही साथ-साथ प्रतिमा के साथ-साथ परंपरागत हथियारों का बेहतरीन प्रदर्शन कर युवाओं की टोली ने लोगों का मन मोह लिया जिस ओर से मां काली की शोभायात्रा निकाली वाहाँ का माहौल भक्ति के सागर में डूब गया।

Screenshot 20231115 110931 WhatsApp Screenshot 20231115 110911 WhatsApp Screenshot 20231115 110846 WhatsApp Screenshot 20231115 110818 WhatsApp Screenshot 20231115 110640 WhatsApp Screenshot 20231115 110625 WhatsApp Screenshot 20231115 110605 WhatsApp Screenshot 20231115 110551 WhatsApp

श्रद्धा भक्ति और जयकार के बीच मां काली विदा हुई तो लगभग पूरा शहर चौक चौराहों और सड़कों पर उतर आया, शहर के विभिन्न मोहल्ले में स्थापित मां काली की प्रतिमा शाम में बेदी से उठनी शुरू हो गई, मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी, मुख्य आकर्षण परवत्ति की काली मां को विदा करने के लिए पारवत्ति से स्टेशन चौक तक दो किलोमीटर की दूरी में पूरा शहर समाप्त होने को आतुर दिखा, तलवार भाले और लाठियां के साथ बच्चों से लेकर युवा तक करतब दिखाते दिख रहे थे वहीं जिला और पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में लगी हुई थी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुरक्षा का जुम्मा खुद अपने जिम में लेकर तैनात दिखे, माता के आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा इस दौरान डॉक्टर मेयर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी आनंद कुमार काली पूजा समिति के प्रतिनिधि सभी व्यवस्था में जुटे रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading