भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

भागलपुर शहर ने एक सम्मानित समाजसेवी और जेपी आंदोलन के सक्रिय सेनानी को खो दिया है। 74 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व वार्ड कमिश्नर बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल के निधन पर शनिवार को उनके बूढ़ानाथ स्थित आवास पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

भागलपुर की महापौर बसुंधरा लाल स्वयं वहां पहुंचीं और उनके पार्थिव चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। महापौर ने कहा कि मनोज बाबू का जाना केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक क्षति है। उन्होंने बताया कि मनोज माइकल हमेशा सामाजिक कार्यों, जनसेवा और संघर्षों की अग्रिम पंक्ति में रहने वाले व्यक्तित्व थे।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे अन्य लोगों में
– बिहारी लाल
– संजय सिन्हा
– दीपक शर्मा
– शंभू सिंह
– भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मोहित सिंह (स्वर्गीय के पुत्र)
भी उपस्थित थे।

सभी ने मनोज माइकल के योगदान को याद करते हुए कहा कि शहर उनके सामाजिक कार्यों और संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेता रहेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के हर जिला मुख्यालय में खुलेगी ओलंपिक अकादमी, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज शुरू; राज्य को IT और टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी भी तेज

    Continue reading
    उद्यमियों की सुरक्षा के लिए बिहार में बनेगा BISF, CISF मॉडल पर तैयार होगी नई औद्योगिक सुरक्षा बल; निवेश बढ़ाने की बड़ी तैयारी

    Continue reading