भागलपुर : सीतारामपुर धर्मशाला में जदयू युवा विस्तार कार्यक्रम का आयोजन

विधायक ललित नारायण मंडल रहे मुख्य अतिथि, 28 वार्डों में बनाए गए वार्ड अध्यक्ष

भागलपुर, 16 सितंबर।भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के सीतारामपुर धर्मशाला में रविवार को जदयू युवा कमिटी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू युवा नगर अध्यक्ष इंजीनियर सुजीत कुमार ने की, जबकि मंच संचालन मनोज कुमार ने किया।

नेताओं का भव्य स्वागत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जदयू युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू महिला अध्यक्ष प्रेम प्रभात सिन्हा, शाहकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार और वरिष्ठ नेता एस.के. प्रोग्रामर उपस्थित थे।
मंच पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्याएँ रीना देवी, रानी झा, नीलम देवी और रुबी देवी भी मौजूद थीं। अतिथियों और वरिष्ठ नेताओं का अंग वस्त्र एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

2025 में नीतीश सरकार दोहराने का संकल्प

बैठक में उपस्थित नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया और 2025 में फिर से नीतीश सरकार बनाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में नगर परिषद सुल्तानगंज के 28 वार्डों में वार्ड अध्यक्षों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई।

कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी

इस मौके पर जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ सन्नी, जदयू मीडिया प्रभारी मिथलेश कुमार, टिंकू मंडल, राजू कुमार उर्फ टिप्पल, डब्लू मंडल, मनीष गुप्ता, पुरुषोत्तम चौरसिया, अक्षय मंडल समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

  • Related Posts