भागलपुर: शहरभर में मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा के साथ हुआ, जय मां काली के जयघोष से गूंजा नगर

भागलपुर, 23 अक्टूबर 2025: भागलपुर शहर में बुधवार की रात मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा भक्ति और श्रद्धा के माहौल में प्रारंभ हुआ। स्टेशन चौक से शुरू हुई शोभायात्रा में हर तरफ जय मां काली, जय जय काली और जय मां बुढ़िया काली के जयघोष से नगर गूंज उठा। महिला श्रद्धालुओं ने मां के आशीर्वाद के लिए आंचल पसारकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इस बार लगभग 70 प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल रहीं। शोभायात्रा स्टेशन चौक से वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, एसएम कॉलेज रोड होते हुए बड़ी खंजरपुर स्थित काली विसर्जन घाट तक जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाब में गुरुवार को विधिवत विसर्जन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र की प्रतिमाएं पहले स्टेशन चौक पर पहुंचीं, जिनमें परबत्ती की मां बुढ़िया काली, धोबिया काली, नया टोला, लालकोठी, साहेबगंज, स्टेशन चौक, रामसर, मंदरोजा और उर्दू बाजार की प्रतिमाएं शामिल थीं। इसके बाद पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र की प्रतिमाएं जैसे इशाकचक, घंटाघर, तिलकामांझी, एतवारी हट, बूढ़ानाथ, कोयलाघाट और भीखनपुर की प्रतिमाएं शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं।

वहीं, परबत्ती स्थित प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर में संध्या सात बजे मां काली की प्रतिमा को वेदी से उठाया गया। मंदिर अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। महिलाओं ने मां को खोइंछा भरकर विदाई दी और संध्या में आरती व भोग अर्पित किया। इसके बाद शोभायात्रा निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए विसर्जन घाट की ओर बढ़ी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति

    Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…