भागलपुर: परीक्षा केंद्र पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने जड़ दिया थप्पड़

भागलपुर: नाथनगर के एसएस बालिका इंटर स्कूल में बने मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र के बाहर प्रेमी प्रेमिका और परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जो केंद्र के बाहर आधा घण्टा तक चलता रहा।

प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई। इतने में मौके पर प्रेमिका का भाई पहुंच गया और विरोध करने पर प्रेमी ने लड़की के भाई की पिटाई कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने नाथनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर प्रेमी को हिरास्त मे लेकर थाना चली गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि राधानगर से मैट्रिक परीक्षा देने के लिए आई छात्रा नाथनगर के एसएस बालिका विद्यालय पहुंची थी, जहां शाहजंगी के रहने वाले प्रेमी युवक विद्यालय के गेट के पास पहुंच गया और छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद यह हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर युवक को अपने हिरास्त में ले लिया।

प्रेमी युवक ने बताया कि लड़की से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है, और मुझे परीक्षा केंद्र के बाहर मिलने के लिए बुलाई थी। वहीं नाथनगर थानाध्यक्ष रजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामूली विवाद था, किसी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नही कराया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Continue reading