
भागलपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जीवन जागृति सोसायटी की ओर से भागलपुर के मनाली चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को हेलमेट वितरित किए गए और ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत हेलमेट के एक विशाल मॉडल के उद्घाटन के साथ हुई, जिसे सड़क सुरक्षा का प्रतीक मानते हुए लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि बच्चे बचपन से ही ट्रैफिक नियमों को समझें और हेलमेट पहनना उनकी आदत में शामिल हो। जब यह आदत शुरू से डाली जाएगी तो भविष्य में हादसों की आशंका भी कम होगी।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों को शुरुआती उम्र में ही जागरूक करना बेहद जरूरी है। इस तरह की पहल से आने वाले वर्षों में सड़क हादसों में निश्चित ही गिरावट आएगी।”
इस आयोजन में सैकड़ों बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया और हेलमेट पहनने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
जीवन जागृति सोसायटी का यह प्रयास सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।