
दोस्त के घर से पकड़े गए दूल्हे को वार्ड पार्षद की पहल पर कराया गया शादी के लिए तैयार
भागलपुर के वार्ड नंबर 21, डी एन सिंह घाट रोड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच साल से प्रेम करने वाले जोड़े की शादी से ठीक पहले दूल्हा मंडप से अचानक फरार हो गया। इस घटना ने पूरे गांव में खुशी के माहौल को गहरे सदमे में बदल दिया।
दीपा, जो कि भागलपुर की रहने वाली है, और सानू कुमार, चौसा मधेपुरा के निवासी, की मुलाकात साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी। दोनों के बीच प्रेम धीरे-धीरे गहरा गया और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। पिछले महीने ही दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 1 जून 2025 की तारीख तय की गई।
शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मंडप सज चुका था, गांव वाले खाना खा चुके थे, बैंड-बाजा और टेंट सब कुछ व्यवस्थित था। लेकिन जैसे ही दीपा शादी की रस्मों के लिए पहुंची, दूल्हा सानू वहां मौजूद नहीं था। दूल्हे के दोस्त अमित ने पूछा, “सानू कहां है?” इस सवाल के बाद लोग सानू को कॉल करने लगे, लेकिन उसका फोन बंद था।
घंटों बाद जब मोबाइल ऑन हुआ, तो सानू ने दावा किया कि उसकी “किडनैपिंग” हो गई थी। दीपा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम पांच साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। मैंने विश्वास किया था कि सानू मेरा साथ देगा, लेकिन शादी के दिन ही वह अचानक भाग गया। मुझे लगा कि मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी, इसलिए शादी का फैसला लिया था।”
यह घटना पूरे गांव में मातम की स्थिति पैदा कर गई। रिश्तेदार और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। खाना खाने के बाद भी मंडप सूना पड़ा रहा। सुबह करीब 8 बजे दूल्हा सानू कुमार अपने वार्ड नंबर 21 स्थित घर वापस लौटा, जहां गांव वाले उसे घेरकर सवाल करने लगे। इसके बाद सानू ने कहा, “आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।”
अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा लड़का, जो शादी के दिन ही भाग जाए, वह भविष्य में दीपा का साथ निभा पाएगा? क्या वह जीवनभर उसके प्रति ईमानदार रहेगा?
मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय सिंह और दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सानू कुमार के माता-पिता को बुलाकर बुढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने दोनों की शादी कराई जाएगी ताकि लड़की की इज्जत और भावनाएं सुरक्षित रह सकें।
यह घटना केवल एक प्रेम कहानी के टूटने का नहीं, बल्कि आज के युवाओं की भावनात्मक जिम्मेदारी और सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़ा करती है।