भागलपुर।खलीफाबाग चौक के समीप खरमनचक रोड स्थित रेडटेप आउटलेट के बगल में Cantabil Family Outlet का आज भव्य उद्घाटन हुआ। शहरवासियों के लिए यह नया शोरूम हर उम्र के ग्राहकों के लिए नवीनतम फैशन ट्रेंड्स और किफायती दामों पर उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन समारोह में शोरूम के प्रोपराइटर राज कुमार गुप्ता, राजन जी, बरेली से आए बंटी खान, कोलकाता से आए अहमद जी, और वार्ड पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
Cantabil Family Outlet अपनी आकर्षक डिजाइन, विस्तृत रेंज और ट्रेंडी कलेक्शन के लिए चर्चा में है। शोरूम में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड कपड़े और एसेसरीज उपलब्ध हैं।
उद्घाटन के मौके पर कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए विशेष उपहार और आकर्षक ऑफर की भी व्यवस्था की गई। फ्रेंचाइजी मालिक राज कुमार गुप्ता ने कहा, “अब भागलपुर के ग्राहकों को अपने शहर में ही ब्रांडेड और ट्रेंडी परिधान आसानी से मिल सकेंगे।”


