भागलपुर।कहलगांव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दीदार कोदवार की छात्राओं ने अपनी प्राचार्या अनुराधा कुमारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा। छात्राओं ने आवेदन में कहा कि प्राचार्या के अनुचित आचरण के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ा हुआ है और वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं।
छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्या शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करती हैं, अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करती हैं और समय पर कक्षाओं में नहीं आतीं। उनका यह भी कहना है कि कक्षाओं के संचालन में लापरवाही के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और विद्यालय परिसर में भय का माहौल बना हुआ है।
छात्राओं ने बताया कि कई बार उन्होंने इस व्यवहार को सहन किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की ताकि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सामान्य हो सके।
आवेदन की एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगी।
जिलाधिकारी ने छात्राओं को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर छात्राएं खुश्बू कुमारी, सन्ध्या कुमारी, खुशी कुमारी, सिमरन कुमारी, भावना कुमारी, भारती कुमारी और मौसम कुमारी सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं।