भागलपुर को मिला नए केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, सांसद ने जताया आभार

भागलपुर | भागलपुर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। इनमें से बिहार को 19 नए केंद्रीय विद्यालय मिलेंगे। राज्य के 18 जिलों को इसका लाभ मिलेगा, जिनमें भागलपुर भी शामिल है।

अब भागलपुर में होंगे दो केंद्रीय विद्यालय

अभी तक जिले में केवल कहलगांव में एक केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा था। लेकिन नई स्वीकृति के बाद भागलपुर में एक और केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। इससे जिले के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयासों का मिला फल

भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने वर्ष 2020 में संसद में नए केंद्रीय विद्यालय की मांग उठाई थी। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर भागलपुर में विद्यालय खोलने का आग्रह किया था। साथ ही जिला प्रशासन से विद्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। लगातार प्रयासों का नतीजा अब सामने आया है और भागलपुर को यह ऐतिहासिक तोहफा मिला है।

सांसद ने जताया आभार

सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा –
“भागलपुर के लिए यह ऐतिहासिक सौगात है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करता हूँ। उम्मीद है कि विद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इससे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।”

बिहार के इन जिलों को भी मिलेगा लाभ

भागलपुर के अलावा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और बोधगया सहित 18 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading