Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : चावल व्यवसायी के दुकान में लूट में मां-बेटा सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 4, 2024
20241004 103635

भागलपुर। ललमटिया थाना क्षेत्र में चावल व्यवसायी गौतम कुमार की दुकान से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने में मां-बेटा सहित पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटी गई राशि का 89 हजार बरामद किया गया। एसपी सिटी के रामदास ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। जिन पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें नूरपुर राजपूत टोला का छोटू साव, बाबूटोला का लखन यादव, नूरपुर की बेबी देवी और उसका बेटा अभिजीत व हबीबपुर के पंखाटोली का मो. राजन शामिल हैं। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सिटी-2 राकेश कुमार भी मौजूद थे।

अभिजीत ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई राशि में उसे 40 हजार मिले थे। पैसे उसने मां को रखने दे दिया था। जब बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो बेबी देवी रुपये पड़ोसी के घर छिपाकर रखने को दे दिया। पैसे पड़ोसी के घर से बरामद किया गया। घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने दो माह तक रेकी की थी।

अभियुक्तों ने कहा, लूटी गई रकम दो लाख से भी कम

चावल विक्रेता ने पुलिस को बताया था कि पांच लाख रुपये की लूट हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई रकम दो लाख से भी कम थी। उन पैसे में सभी अपराधियों ने आपस में हिस्सा बांटा था। एसपी सिटी के रामदास ने बताया कि लूटी गई राशि को लेकर चावल विक्रेता ने दस्तावेज या कोई अन्य साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है इसलिए अभी तक यह कहना मुश्किल है कि लूटी गई राशि पांच लाख ही थी।

कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी आनंद कुमार ने डीएसपी सिटी-2 के नेतृत्व में टीम का गठन किया था जिसमें ललमटिया थानेदार राजीव रंजन, डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, नाथनगर थानेदार राजीव रंजन सिंह, मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली, डीआईयू के सुशील राज, एजाज रिजवी, अभय, बच्चन, अभिमन्यु, सिपाही नियाज, अवध किशोर और मनोज शामिल थे।