भागलपुर: वाहन पार्किंग विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, पवन यादव गंभीर रूप से घायल

खुटाहा गांव में हुई घटना, घायल का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज

भागलपुर, 16 सितंबर।भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव में वाहन पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच रविवार को जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के पवन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। घायल का इलाज फिलहाल मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

विवाद कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, पवन यादव ने अपना टेंपो रंजीत यादव की जमीन के पास पार्क किया था। इस पर रंजीत यादव ने आपत्ति जताई और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पवन यादव ने विरोध किया तो रंजीत यादव अपने भाइयों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

पत्नी ने लगाया दबंगई का आरोप

घायल पवन यादव की पत्नी लूसी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि सुजीत यादव, अजीत यादव और देव कुमार यादव ने मिलकर उनके पति पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आरोपी लोग हथियार लेकर दबंगई करते हैं और रोजाना गाली-गलौज करते हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 

  • Related Posts