Screenshot 2025 06 18 09 05 42 822 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के मिर्जापुर गंगा घाट पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। मकई लदा असंतुलित ट्रैक्टर पलटने से खेत की ओर जा रहे किसान की मौके पर ही जान चली गई।

मृतक की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले किसान की पहचान नाथनगर प्रखंड के लालूचक निवासी स्व. टैरो मंडल के पुत्र उमेश मंडल (48 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उमेश मंडल अपनी ससुराल अठगामा दियारा में सपरिवार रहकर खेती-बाड़ी करते थे।

कैसे हुआ हादसा?

शहजादपुर पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उमेश मंडल खेत की ओर जा रहे थे, जबकि मकई लदा ट्रैक्टर गांव की तरफ लौट रहा था। इसी बीच धार के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और उसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक ट्रैक्टर लेकर फरार

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को कोदराभित्ता गांव के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उमेश मंडल की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी रीता देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

मुआवजे की मांग

घटना की सूचना पाकर जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण गौतम कुमार ऋषि ने सीओ विशाल अग्रवाल से मृतक के परिजनों को आपदा अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

पुलिस कार्रवाई

बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।