भागलपुर : सबौर के मसाढू मे कटाव जारी
भागलपुर : सबौर प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू वार्ड नंबर एक और दो में शनिवार को गंगा कटाव स्थिर रहा, लेकिन देर शाम के बाद लगभग नौ बजे रात में अचानक गंगा कटाव तेज हो गई और चार लोगों का घर गंगा कटाव में समा गया। वहीं पास में स्थित एक मंदिर भी कटाव की भेंट चढ़ गई। कटाव स्थिर के बीच बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से कटाव स्थल पर बांस, बल्ली, बालू भारी पॉकेट की बोरी पूरी तैयार कर कटाव स्थल पर गंगा कटाव बचाव रोधी कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हालांकि बाबूपुर से लेकर रजंदिपुर इंग्लिश फरका घोषपुर सहित अन्य जगहों पर भी नदी के किनारे खेतों के कटाव अंदर ही अंदर रुक-रुक कर हो रहे हैं। हालांकि पानी रहने के कारण लोगों को अंदाज नहीं लग पा रहा है। भागलपुर प्रमंडलीय बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनिय अभियंता आलोक कुमार ने कहा कि गंगा के बाढ़ के पानी में कमी आने के साथ कटाव भी स्थिर है। युद्ध स्तर पर कटाव बचाव रोधी कार्य किया जा रहा है।
सभी रसोई आज से बंद
सबौर प्रखंड क्षेत्र में गंगा की बाढ़ के पानी से पीड़ित बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई के साथ बाढ़ राहत शिविर रविवार से पूरी तरह सबौर प्रशासन के द्वारा बंद करने को लेकर पत्र जारी किया गया है।
रिलीफ की तैयारी में जुटी सबौर प्रशासन
प्रखंड क्षेत्र में जिनके घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, वैसे परिवारों को सबौर प्रशासन जनरल रिलीफ (जीआर) की तैयारी में जुट गई है। प्रत्येक परिवार को बाढ़ राहत राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी। सबौर बीडीओ प्रभात रंजन और सीओ सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि क्षेत्र में ममलखा मध्य विद्यालय कटाव राहत शिविर छोड़कर बाकी जगहों पर रविवार से समुदायिक रसोई बंद कर दी गई है। उधर, शाहकुंड में मूसलाधार बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार शाम आई बारिश से बिजली आपूर्ति बाधति रही।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.