
भागलपुर, 15 जून।शहर के उर्दू बाजार चौक पर शनिवार की शाम बिजली विभाग की टीम पर मारपीट का मामला सामने आया। बकाया बिल के चलते बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ बदसलूकी की गई और मारपीट की घटना हुई।
तातारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उर्दू बाजार चौक निवासी एक व्यक्ति के घर बिजली बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काटा गया था। इसके बावजूद बिजली बायपास कर अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही थी।
शनिवार की शाम बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन जब जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो मामले की पुष्टि हुई। टीम ने जब अवैध आपूर्ति को बंद करने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस संबंध में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने छह नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
2.61 लाख का जुर्माना
बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन और मारपीट की घटना के मद्देनज़र कुल ₹2.61 लाख का जुर्माना लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष का बयान
तातारपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है, फिलहाल पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।