भागलपुर | 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने गुरुवार को पीरपैंती के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने वाहन पार्किंग स्थल, वज्रगृह और डिस्पैच काउंटर का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर कहलगांव मोहम्मद सरफराज नवाज को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान सामग्रियों के वितरण और प्राप्ति की प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। वहीं एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और तैनाती को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार समेत प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।