भागलपुर के समाहरणाल परिसर से पीएचईडी पूर्वी के 11 तथा पीएचईडी पश्चिम के 6 चलंत चापाकल मरम्मति दल को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता भागलपुर दिनेश राम अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता पीचएचडी पूर्वी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी पश्चिमी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पीएचईडी पूर्वी के अंतर्गत 8633 चपाकल 11 प्रखंडों में चालू हैं तथा 1501 चापाकल बंद हैं। जबकि पीएचईडी पश्चिम के अंतर्गत 8122 चापाकल चालू हैं एवं 1472 चापाकल बंद हैं । मरम्मति दल बंद चपकालों को चालू करेगा। जिनके भी चापाकल खराब है वह नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0641- 2400097 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.