जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील – किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें
भागलपुर, 11 सितंबर।भागलपुर के जिलाधिकारी ने आम जनता को सतर्क करते हुए बताया है कि उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रोफाइल से भेजी गई किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेंजर चैट को स्वीकार न करें, क्योंकि यह धोखाधड़ी का हिस्सा है।
डीएम ने अपने आधिकारिक पेज पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें इस फर्जी प्रोफाइल की जानकारी है और फेसबुक को इसकी रिपोर्ट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे कई फर्जी अकाउंट्स को बंद कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने दी पहचान के संकेत
डीएम ने लोगों को फर्जी अकाउंट पहचानने के लिए कुछ अहम बिंदुओं की जानकारी दी:
- प्रोफाइल का यूजरनेम असली नाम से थोड़ा अलग हो सकता है।
- प्रोफाइल फोटो धुंधली या विकृत हो सकती है।
- अकाउंट में कम या कोई दोस्त नहीं होंगे।
- अकाउंट पर पोस्ट या गतिविधियां न के बराबर होंगी।
- फॉलोवर्स की संख्या बहुत कम हो सकती है।
- अगर किसी दूसरे अकाउंट से उनके नाम पर मैसेज आता है तो समझ लें वह फेक है।
पैसे या ऑफर से रहें सतर्क
डीएम ने साफ किया कि वह कभी किसी से पैसे नहीं मांगते और न ही कुछ बेचने या खरीदने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। यदि किसी प्रोफाइल से उनके नाम पर पैसे मांगने का प्रयास किया जाता है, तो वह पूरी तरह से फर्जी है।
उन्होंने कहा, “मेरी कोई व्यक्तिगत फेसबुक प्रोफाइल नहीं है। मैं केवल अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से जनता से संवाद करता हूं। कृपया मेरे नाम से बनाए गए किसी भी प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और फेसबुक पर किसी भी वित्तीय बातचीत से बचें।”
जनता से अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत फेसबुक पर रिपोर्ट करें और इसकी जानकारी प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग ही ऐसे साइबर अपराधों पर रोक लगाने में मददगार होगा।


