Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : पीरपैंती में एक और पुल ने ली जलसमाधि

ByKumar Aditya

अक्टूबर 3, 2024
Screenshot 20241003 235104 WhatsApp

भागलपुर में लगातार पुल पुलियो के गिरने का कम्पीटिशन चल रहा है। एक और पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गया। एक बार फिर पीरपैंती में पुल के बहने की घटना हुई है। दरअसल पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया बह गया है।

बारिश और गंगा का बढ़ता जलस्तर इसका कारण बताया जा रहा है। पहले से वर्षों पुराना ये पुलिया जर्जर घोषित था, प्रशासन ने आवागमन रोक लगा दी गयी थी। पीरपैंती में 15 दिनों में तीसरा पूल बहने की यह घटना है।

पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया बहा है। जो बाखरपुर , गोविंदपुर , बाबुपुर, मोहनपुर को जोड़ता था।आपको बता दें कि यह पुल लगभग 19 साल पुरानी बताई जा रही है। अब लोगों के पैदल आने जाने पर भी आफत हो गयी है।मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।