Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: वंदे भारत ट्रेन से टकराया जानवर, ट्रेन में हल्का डेंट, पथराव की अफवाह

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
Vande Bharat Mandar Hill 1 scaled

भागलपुर।भागलपुर-मंदारहिल रेल सेक्शन में रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से एक जानवर टकरा गया। घटना के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में हल्का डेंट आने की सूचना है। हालांकि ट्रेन के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और यह गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

पथराव की अफवाह

घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। हालांकि इस बारे में भागलपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि रविवार को ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी, जिसे लेकर कार्रवाई भी की गई है।

लोगों को जागरूक करने का अभियान

रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस रूट पर पशुओं को पटरियों पर छोड़ने से रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। रेल अधिकारी लगातार स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों से सहयोग की अपील कर रहे हैं ताकि ट्रेन परिचालन सुचारू और सुरक्षित बना रहे।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *