
भागलपुर, 26 जून 2025।अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में करीब 59.925 लीटर अवैध विदेशी शराब एक तीन पहिया सवारी टेंपो से बरामद की गई है। शराब को बेहद चतुराई से टेंपो की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक तीन पहिया सवारी वाहन के जरिए अवैध शराब की ढुलाई की जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर नदीयामा थाना क्षेत्र के सबौर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक टेंपो को रोका गया।
टेंपो चालक से की गई गहन पूछताछ और तलाशी
पुलिस दल ने टेंपो चालक संतोष दास को हिरासत में लेकर वाहन की पूरी तलाशी ली। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक ने शराब की मौजूदगी को नकारा, लेकिन जब पुलिस ने सीट के नीचे की तलाशी ली तो वहां से कुल 59.925 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
कानूनी प्रक्रिया पूरी कर भेजा गया जेल
मौके पर ही जब्ती सूची तैयार की गई और चालक संतोष दास को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी पत्र तैयार कर घटनास्थल पर मौजूद गृहरक्षक से विधिवत हस्ताक्षर भी कराए गए। इसके बाद आरोपी को जब्त शराब सहित मद्य निषेध थाना, सदर भेज दिया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस रख रही है पैनी नजर
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सावन जैसे धार्मिक अवसरों से ठीक पहले शराब तस्करों की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में जिला पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार निगरानी और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं ताकि ऐसे अवैध कारोबार को समय रहते रोका जा सके।
भागलपुर जैसे संवेदनशील जिले में लगातार हो रही शराब बरामदगी की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि शराबबंदी कानून को धता बताकर कुछ लोग अब भी मुनाफाखोरी में लगे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।