Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : चलती ट्रक में अचानक लगी भीषण आग ,बीच सड़क पर धू धू कर जली ट्रक

ByKumar Aditya

अप्रैल 3, 2025
Screenshot 2025 04 03 23 53 13 678 com.whatsapp edit

भागलपुर :औद्योगिक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाय पास पर चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते ट्रक बीच सड़क पर धु धु कर जलने लगी. चालक और उपचालक ने जल्दी ट्रक से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई , मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुची तब जाकर तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाता तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था ।

इस आग की घटना से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारे लग गई वही जी ट्रक में आग लगी है वह झारखंड की गाड़ी है जिसका नंबर है jh18 m2358. इस ट्रक के वाहन मालिक सकरी गली साहिबगंज के रहने वाले धनंजय यादव हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *