भागलपुर : सबौर के मसाढू में कटाव के बीच महिला के घर पहुंचा फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के मसाढू गांव में एक तरफ जहां गंगा नदी के कटाव और बाढ़ की दस्तक है तो वहीं बाढ़ के पानी से घिरे गांव के एक कर्जदार के घर उत्तरायण माइक्रोफाइनेंस ग्रुप के एक कलेक्शन एजेंट लोन की राशि उगाही के लिए पहुंचे दिखे।

महिला ने बताया कि मैंने उक्त कंपनी से 50 हजार रुपये कर्ज लिया है। उसी का पैसा लेने आए हैं।

लेकिन इस बाढ़ की त्रासदी में कहाँ से पैसा दे पाएंगे। घर भी बह गया है।

उक्त मामला भागलपुर ज़िले के सबौर प्रखंड में ममलखा पंचायत में बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो रहे मसाढू गांव की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading