भागलपुर, 20 अगस्त।भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कोचिंग पढ़ने गई एक नाबालिग छात्रा पर एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद छात्रा को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है।
गांव में तनाव और भीड़ का आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में आरोपी युवक के बाघमारा स्थित घर की ओर कूच करने लगे। इसी दौरान भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जब पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की तो लोग पुलिस पर भी हमलावर हो गए।
इस दौरान हुई हाथापाई में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनकी वर्दी तक फट गई। स्थिति बिगड़ने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया और हालात पर काबू पाया गया।
आरोपी और छात्रा दोनों अस्पताल में भर्ती
हमले के दौरान छात्रा के हाथ और पेट में गहरे जख्म आए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर को भी चोट लगी है, क्योंकि बीच-बचाव में छात्रा ने उसका प्रतिरोध किया। अस्पताल में भर्ती आरोपी ने दावा किया कि उसने छात्रा पर ब्लेड से हमला किया और बाद में अपनी कलाई काटकर खुद को जख्मी कर लिया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा के शरीर पर जो गहरे घाव हैं वे ब्लेड से संभव नहीं लगते, बल्कि चाकू से किए गए वार हैं।
चार साल से करता था प्यार, 18 दिनों से बात नहीं होने पर भड़का
पकड़े जाने के बाद आरोपी छात्र ने बयान दिया कि वह चार साल से छात्रा से प्यार करता था। दोनों की मोबाइल पर बातचीत भी होती थी, लेकिन पिछले 18 दिनों से छात्रा उससे बात नहीं कर रही थी।
जन्मदिन के दिन बात करने से इनकार करने पर वह भड़क उठा और मौका देखकर कोचिंग में घुस गया। सीढ़ी पर चढ़ रही छात्रा को खींचकर नीचे उतारा और चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसने खुद की जान लेने का भी प्रयास किया।
छात्रा और परिजनों का आरोप: बचाव में गुमराह कर रहा आरोपी
जख्मी छात्रा ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया कि आरोपी उससे कभी भी बातचीत नहीं करता था। वह अक्सर रास्ते में सामने आकर जबरन बात करने की कोशिश करता, लेकिन वह मना कर देती थी।
छात्रा के परिजनों का भी कहना है कि आरोपी झूठ बोलकर बचाव का प्रयास कर रहा है और इसके पीछे उसके परिवार के लोग भी सक्रिय हैं।
पुलिस ने दर्ज किए दो अलग-अलग केस
घटना के बाद लोदीपुर पुलिस ने छात्रा पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस पर हुए हमले को लेकर अलग-अलग मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।


