
भागलपुर, 26 मई 2025 — जिले में गरीब एवं छूटे हुए परिवारों को जीविका स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले एक माह में 390 नए समूहों का गठन किया गया। इन समूहों से कुल 5,455 परिवारों को जोड़ा गया है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में नया अवसर मिला है।
अभियान के तहत महादलित टोलों में छूटे हुए 953 परिवारों को भी स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी परिवारों को भी समूहों से जोड़ने के लिए ग्राम संगठन स्तर पर सर्वे कार्य जारी है।
शहरी क्षेत्रों में भी इस वर्ष 456 नए समूहों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में अब तक कुल 28,465 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनसे लगभग 3.39 लाख परिवार जुड़ चुके हैं। बेहतर प्रबंधन के लिए 10–15 समूह मिलकर एक ग्राम संगठन बनाते हैं — जिले में 1,971 ग्राम संगठन और 47 संकुल स्तरीय संघ का गठन हो चुका है।
महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों के तहत 26 मई को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। अब तक 1,155 ग्राम संगठनों में इस तरह के संवाद आयोजित किए जा चुके हैं।
महिलाओं ने संवाद के दौरान सरकारी योजनाओं से मिले लाभ, रोजगार के अवसरों और अपने अनुभवों को साझा करते हुए नीतिगत सुझावों और मांगों को भी सामने रखा। यह पहल राज्य में समुदाय आधारित विकास मॉडल को मजबूती प्रदान कर रही है।