भागलपुर : सबौर के इंग्लिश में 50 फीट सड़क और एक बीघा जमीन नदी में समाई

भागलपुर।गंगा के बढ़ते कटाव से भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला। शुक्रवार की देर शाम इंग्लिश फरका पंचायत के वार्ड नंबर 3, महंत बाबा स्थान के पास लगभग 50 फीट लंबी ग्रामीण सड़क और करीब एक बीघा उपजाऊ जमीन गंगा में समा गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर कटाव हुआ है, वहां पहले गंगा कटाव रोधी कार्य कराया गया था। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बालू भरी पॉकेट की बोरियां बह गईं, जिससे कटाव का खतरा लगातार बना हुआ था।

कटाव रोधी कार्य हुआ बेअसर
फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि कुछ समय पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा कटाव रोधी कार्य कराया गया था, लेकिन बोरियां बह जाने के बाद से ही कटाव का खतरा मंडरा रहा था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम अचानक मिट्टी खिसकनी शुरू हुई और कुछ ही घंटों में सड़क और खेत का हिस्सा नदी में समा गया।

प्रशासन हरकत में, सीओ करेंगे स्थल निरीक्षण
सबौर के अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद फ्लड फाइटिंग विभाग को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि “शनिवार को हम स्वयं कटाव स्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थिति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि सबौर क्षेत्र हर वर्ष गंगा के कटाव से प्रभावित रहता है। इस बार मानसून के बाद जलस्तर में कमी आने के बावजूद नदी का रुख एक बार फिर ग्रामीण बस्तियों की ओर बढ़ने लगा है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…