Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेतिया पुलिस ने हनुमान चौक पर रोकी पंजाब नंबर की गाड़ी, जब ली तलाशी तो उड़े होश

ByLuv Kush

मार्च 7, 2025
bihar police jpeg

बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया थाना पुलिस ने 68.4 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा गुरूवार को बताया कि बुधवार रात्री गश्ती के दौरान पुलिस हनुमान चौक पर एक पंजाब नंबर की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी से 380 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गाड़ी को थाना ले लाई और उसपर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी मिथलेश यादव और मनु चौहान के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *