WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251103 WA0145

बेतिया, पश्चिम चंपारण | 3 नवंबर 2025 | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेतिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और देशी कट्टा, एकनाली बंदूक, अर्द्धनिर्मित पिस्तौल समेत 31 प्रकार के हथियार निर्माण उपकरण बरामद किए हैं।


इंटेलिजेंस इनपुट के बाद छापेमारी, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा) और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने एक इंटेलिजेंस ऑपरेशन चलाया।
सूचना मिली थी कि शंकर शर्मा (पिता स्व. बिंदेश्वरी शर्मा) और अजय शर्मा (पिता शंकर शर्मा) अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं।
पुलिस टीम ने बीती रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


बरामदगी में हथियार और निर्माण उपकरणों की लंबी सूची

छापेमारी के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किए —

  • एक देशी कट्टा
  • एक एकनाली बंदूक
  • एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल
  • पांच जिंदा कारतूस
  • मिसफायर कारतूस, एक खोखा
  • पिस्टल का मैगजीन, बैरल
  • पिस्टल/कट्टा के हैमर, ट्रिगर, स्प्रिंग गाइड
  • हथियार कसने वाले उपकरण, ड्रिल, बरमा, गेज आदि

कुल 31 प्रकार के उपकरण और हथियार संबंधी सामग्री जब्त की गई है।


मामला दर्ज, जांच जारी

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ लौरिया थाना कांड सं. 463/25 दिनांक 03.11.2025
धारा 25(1-BOA)/25(1-A)/26(1)/25(1-AA)/26(ii)/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस गन फैक्ट्री से स्थानीय अपराधियों को हथियार आपूर्ति किए जाने की संभावना की जांच की जा रही है।


छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में शामिल प्रमुख अधिकारी —

  1. श्री विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 बेतिया
  2. श्री जय प्रकाश सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज
  3. श्रीमती रागिनी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामनगर
  4. थानाध्यक्ष — लौरिया, रामनगर, गोवर्द्धना थाना
  5. जिला आसूचना इकाई (DIU) की टीम

बेतिया पुलिस का संदेश

बेतिया पुलिस ने कहा —

“अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस सदैव तत्पर है। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें