बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- ईंट और बम-बंदूक के साथ मुझ पर तालिबान जैसा हमला

Breaking News:
बिहार में दारोगा और दो इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, पुलिस एसोसिएशन ने जताया दुःख
मेवालाल चौधरी के निधन पर मंत्री जीबेश कुमार ने शोक जताया, कहा-बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश के नाइट कर्फ्यू के फैसले का विरोध किया
दरभंगा में पिस्टल के बल पर अपराधियों ने एक किराना व्यवसाई से तीन लाख रुपये लुटे
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को लेकर हीनभावना के शिकार हैं सुशील मोदी: RJD नेता शिवानंद तिवारी
Bihar,India
Monday, Apr 19, 2021
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर बम एवं ईंटों से हमला किया। सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।
घोष ने कहा कि सीतलकूची में भाजपा की बैठक के बाद उनकी कार पर हमला किया गया जिसमें उनकी कार की खिड़कियों के शीशे टूट गए। कार में जिस तरफ वह बैठे थे, उधर की खिड़की का शीशा भी टूटा गया जिसके बाद उन्हें एक ईंट भी आकर लगी।
घोष ने वीडियो संदेश में कहा, ‘अगर यह स्थिति है, तो कोई कैसे कूचबिहार में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव की उम्मीद कर सकता है जहां लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलाव के पक्ष में मतदान किया था।’ कूचबिहार जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होना है।
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कूच बिहार समेत उत्तर बंगाल में सात सीटें जीती थी आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली से लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ता घोष की बैठक में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से उलझ गए थे।
घोष ने कहा, ”मैं बैठक के बाद अपनी कार में लोगों के वहां से जाने का इंतजार कर रहा था जब टीएमसी का झंडा लिए लोगों ने हम पर बंदूकों, ईंटों, बमों और डंडों से हमला किया गया। यह तालिबानी हमले की तरह था।” उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर कई देशी बम फेंके गए। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हमले में सत्तारूढ़ पार्टी का हाथ नहीं है।