Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230617 001021508

नगर परिषद बीहट सहित बरौनी प्रखंड से कई छात्र- छात्राओं ने नीट मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया में बेहतर अंक प्राप्त कर सफलता पायी है। छात्रों की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी का माहौल है। खासकर के नगर परिषद बीहट के वार्ड 24, जागीर टोला निवासी उमेश शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा ने ऑल इंडिया में 35092 रैंक हासिल किया। वहीं मां पूर्व पार्षद इंदु देवी, शिक्षक अनिल शर्मा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार,संजय कुमार ललन सहित अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय असुरारी के प्रधान अनिल कुमार राय की पुत्री और अवकाश प्राप्त एडीएम सुखदेव राय की प्रपौत्री मुस्कान कुमारी नीट 2023 की परीक्षा में सफल होकर पिता सहित अपने गांव पिपरादेवस का नाम रौशन की है। पिता अनिल राय ने बताया कि मुस्कान ने मैट्रिक एचएफसी डीएवी और इंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी, बरौनी से पास की है। मुस्कान ने प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया में 4538 वां रैंक प्राप्त किया है।

उसकी इस सफलता पर मां अनिता देवी, चाचा मनोज कुमार राय, सुनील कुमार राय, चाची सुनीता देवी, मुरारी कुमार, बहन – शालिनी कुमारी एवरेस्ट कम्पनी में मैनेजमेंट ट्रेनी, अखिलेश कुमार, ग्रामीण सचिदानंद राय, राम उदित राय, अंजनी राय सहित अन्य ने बधाई दी है। जबकि नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 34 चकिया निवासी राजेश पटेल की इकलौती पुत्री रश्मि पटेल ने अपनी कठिन मेहनत और सेल्फ स्टडी करके पहली बार में ही नीट में ऑल इंडिया में 22451 रैंक प्राप्त किया है।

रश्मि पटेल के पिता राजेश पटेल चकिया में अपने घर पर रहकर एक साधारण किराना का दुकान चलाकर घर परिवार को चलाते हुए अपने एक बेटा और एक बेटी के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाए हैं। मां कविता देवी अपनी बेटी की सफलता पर आंसू को रोक नहीं पा रही है। रश्मि की इस सफलता पर वार्ड पार्षद नेहा पटेल, चाचा नगर पार्षद के प्रतिनिधि रजनीश पटेल उर्फ टोनी, अधिवक्ता अवधेश राय, वीरेंद्र राय, दादा विष्णु देव राय समेत कई अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं दी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें