Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय : कोचिंग संचालक का सिर और दोनों पैर काटकर फेंका

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
20241023 094749 jpg

सिमरिया धाम (बेगूसराय)। चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया में संचालित कोचिंग के संचालक 28 वर्षीय बिट्टू कुमार का बदमाशों ने पहले अपहरण किया, फिर उसके बाद दोनों पैर व सिर काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर चकिया हॉल्ट के पास फेंक दिया।

सोमवार की रात पुलिस ने बोरे में बंद सिर-पैर कटे युवक का शव बरामद किया। मृतक कसहा गांव के वार्ड- 14 निवासी देवेंद्र यादव का पुत्र था। मृतक का सिर व पैर रूपनगर ढाला इमली गाछी के समीप ढाब के पास पुलिस ने बरामद किया। पुलिस हत्या के इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।