इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। मिलने की बात कह बुलाया। लड़का मुंबई से आया। उसकी प्रेमिका यानी महिला के पति ने उसका अपहरण कर लिया। युवक को नग्न कर पीटा। फिर उसके पिता से पांच लाख रुपये फिरौती मांगी। पुलिस सक्रिय हुई। महिला के पति सहित दो को गिरफ्तार कर युवक को बरामद कर लिया। कुछ ही घंटे में पूरी कहानी का खुलासा हो गया।
भागलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गिलौला के रहने वाले युवक को बरामद कर लिया है जबकि महिला के पति मुंगेर के तारापुर स्थित पुरानी बाजार के रहने वाले और उसके साथ मोजाहिदपुर के शाहबाज नगर के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया। महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान डीएसपी सिटी-प्रथम अजय कुमार चौधरी और डीएसपी सिटी-द्वितीय राकेश कुमार भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया संपर्क, लोकेशन पर नहीं मिला, रेलवे लाइन से बरामद एसपी सिटी ने बताया कि युवक का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने संपर्क किया। जो लोकेशन बताया गया वहां छापेमारी की गई पर वहां अपहृत और अपहरणकर्ता नहीं मिले। छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने अपहृत युवक को मौलानाचक रेलवे लाइन के पास से घेराबंदी कर बरामद कर लिया। मौके से एक अपराधी भागने में सफल रहा। उसकी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलने के तीन घंटे के अंदर ही अपहृत को बरामद कर लिया। अपहृत युवक के पिता का भी वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे उत्तर प्रदेश पुलिस से बेटे को बचाने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि गरीबी में जीवन जी रहे हैं, ऐसे में पांच लाख रुपये फिरौती कहां से दे पाएंगे।
पिछले छह महीने से महिला से संपर्क में था युवक
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक पिछले लगभग छह महीने से महिला से संपर्क में था।उसके भागलपुर पहुंचते ही अपहरण कर लिया गया। एसएसपी हृदय कांत ने एसपी सिटी की निगरानी में पुलिस की टीम का गठन किया था। टीम का नेतृत्व डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी कर रहे थे। उनके अलावा तातारपुर थानेदार इंस्पेक्टर रविशंकर कुमार, कोतवाली थानेदार अरुण कुमार, डीआईयू के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर सहनी, इंस्पेक्टर शकील हाशमी, एसआई नईम अहमद, सिपाही अभिमन्यु, प्रकाश व अन्य शामिल थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.