अगले तीन घंटे रहें सतर्क..! बिहार के 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट

बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर पटना मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे तक सतर्क रहने को कहा है. मुख्य रूप से 10 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग का अलर्ट : गया, पश्चिम चंपारण, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले में अगले तीन घंटे तक बारिश होगी. वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट में मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से नहीं निकलें. साथ ही किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इधर 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पश्चिम चंपारण में भारी बारिश होगी।

राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना : पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण को छोड़कर राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. बांका, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया में ज्यादा बारिश हो सकती है।

क्या होता है येलो अलर्ट? : बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आगामी और वर्तमान स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सतर्क करता है. येलो अलर्ट का मतबल है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

हालात हुए हैं सामान्य : हालांकि नेपाल में कम बारिश की वजह से बिहार में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. बाढ़ का कहर कम हुआ है. हालांकि कटाव की वजह से कई जगहों पर समस्या भी उत्पन्न हो गई है. इधर सरकार ने अधिकारियों से स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Read more

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Read more

Continue reading