Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231018 111234 Chrome

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। इसके लिए संबंधित अफसरों को कमिश्नर के स्तर पर निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस दिशा में ट्रैफिक, परिवहन विभाग और एसडीओ की ओर से पहल की जा रही है।

इसके लिए चार जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। इनमें गिरधारी साह हटिया में लोहिया से 3 फीट जगह छोड़कर, घंटाघर फल मंडी के पास चार फीट दीवार छोड़कर, जीरोमाइल चौक से पहले, स्टेशन के दोनों गेट के बीच दीवार से सटे हिस्से में बेरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही अलीगंज के रास्ते में बबरगंज थाना के पास एक टेंपो स्टैंड बनाया गया है। वर्तमान में टेंपो को डिक्सन मोड़ के पास यू-टर्न लेकर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही, शहरी क्षेत्र में अनिबंधित व अपूर्ण कागजात के साथ चलने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए पांच जगहों को चिह्नित किया गया है। इनमें पुलिस लाइन के सामने, घूरन पीर बाबा चौक के पास, कोतवाली चौक, अलीगंज और डिक्सन मोड़ शामिल हैं।

कमिश्नर ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया है कि वैसे दुकानदार जिनकी मिलीभगत के कारण उनकी दुकान के सामने फुटकर विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं और इससे सड़क संकरी हो गई है और जाम लग रहा है। उन दुकानदारों को चिह्नित करते हुए चेतावनी के साथ जुर्माना वसूला जाए। साथ ही यह भी तय हो कि भविष्य में वे लोग दोबारा ऐसा न करें। साथ ही जीरोमाइल, नाथनगर के पुराने पुल के पास और रेलवे स्टेशन के गेट की बीच की दीवार से सटे तीन जगहों पर टेंपो पड़ाव बनाया गया है। जबकि ई-रिक्शा के लिए रूट तय किए गए हैं। इनमें पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, अद्भुत हनुमान मंदिर, भीखनपुर, त्रिमूर्ति चौक होते हुए कचहरी चौक तक रूट बनाया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें