
पांच अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, एक आरोपी ने खुद लिया था 23 लाख का गोल्ड लोन
समस्तीपुर | 24 जून 2025: समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक माह पूर्व हुई भीषण डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 45 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, एक पिस्टल, चार मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
7 मई को हुई थी करोड़ों की लूट
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह लूटकांड 7 मई को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 15 लाख रुपये नगद और बैंक में जमा करोड़ों रुपये मूल्य के गहने लूट लिए थे। घटना के बाद से ही बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
गहन छानबीन के बाद पुलिस ने समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर इस कांड में शामिल अंतरराज्यीय पेशेवर अपराधियों — दीपक मुंशी, रमेश झा, दीपक सोनार समेत कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। बरामद सोने का वजन 447 ग्राम बताया गया है।
गोल्ड लोन बना डकैती की वजह
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल रमेश कुमार झा ने इसी बैंक से 23 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले रखा था। जब बैंक की ओर से भुगतान का दबाव बढ़ा, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
शेष अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस डकैती में और भी अपराधी शामिल हैं, जिनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।