WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251103 113810

ठाकुरगंज | 3 नवंबर 2025: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी, रानीडांगा की सी कम्पनी की विशेष गश्ती टीम ने रविवार को एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। टीम ने यह कार्रवाई ट्रैफिक मोड़, पानीटंकी के पास सीमा स्तंभ संख्या 90 से करीब एक किलोमीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में की।

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हेमल चंद्र रॉय (26 वर्ष), पिता गौरांगो चंद्र रॉय, निवासी नधाबुरी, थाना कहारोल, जिला दिनाजपुर (बांग्लादेश) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उसके पास से

  • बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र (फोटोकॉपी),
  • एक संदिग्ध भारतीय आधार कार्ड,
  • और एक मोबाइल फोन (जियो सिम सहित) बरामद किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह ढाई माह पहले बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद वह बागडोगरा-सिलीगुड़ी क्षेत्र में रहकर वेल्डर का काम कर रहा था और बार-बार ठिकाना बदलता रहा।

एसएसबी ने गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि उसके भारत आने का उद्देश्य क्या था और वह किन लोगों के संपर्क में था।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें