Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फर्जी दस्तावेज के साथ बिहार में घुस रहा था बांग्लादेशी नागरिक, सुपौल में SSB जवानों ने पकड़ा

ByLuv Kush

मार्च 20, 2025
IMG 2476

बिहार में सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) 45वीं वाहिनी की कुनौली सीमा चौकी ने ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा गौरव सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत जा रहे व्यक्ति को संदेहजनक परिस्थितियों में रोककर उससे पूछताछ की।

गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपने सामान की तलाशी कराने से इंकार कर दिया एवं नकली पहचान पत्र दिखाया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मोल्ला अकबर पुत्र मोल्ला रफ़ी, उम्र 49 साल (आधार कार्ड के हिसाब से) वास्तविक उम्र-65 वर्ष, ग्राम-तेंतुलबेरिया , थाना+पोस्ट-नक्शीपाड़ा जिला नादिया, पश्चिम बंगाल बताया।

अधिक पूछताछ करने पर इसी व्यक्ति ने बताया कि वर्ष 2010-11 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उसे बंग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर 6 महीने की जेल भी हुई थी। नकली दस्तावेज दिखाने तथा पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही के साथ कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *