भागलपुर, 10 अक्टूबर।विश्व बालिका दिवस के अवसर पर भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह ने बेटियों के स्वास्थ्य को समर्पित एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। ‘बेटी हमारी अभियान जागो हिंदुस्तान’ के तहत उन्होंने ‘बालिका नुनु योजना’ लॉन्च की, जिसके तहत जन्म से एक वर्ष तक की सभी बच्चियों को फ्री ओपीडी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सिंह ने अपने क्लीनिक में की, जहां उन्होंने कहा — “हर बेटी हमारे समाज की शक्ति है। उनका स्वस्थ रहना न सिर्फ परिवार बल्कि राष्ट्र की प्रगति की नींव है।” उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों में बालिकाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में इलाज कराने आए परिजनों ने डॉ. सिंह की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना बालिका स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल साबित होगी। कई लोगों ने इसे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और समान अवसर की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम बताया।


