WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 09 17 35 48 316 com.whatsapp edit

मुजफ्फरपुर। बागमती नदी में अचानक आए उफान के बाद मुजफ्फरपुर जिले के कई प्रखंडों में जलस्तर में भयावह वृद्धि हो गई है। नदी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के कारण अनेकों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।

प्रभावित प्रखंड और पंचायतें

बागमती के उफान के बाद औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के दर्जनों गांवों में पानी फैल गया है। इसके चलते केवटसा, बरूआरी, शिवदाहा, ब्लौर निधि, जमालपुर कोदई, पिरौछा, कांटा सहित कई पंचायतों की स्थिति गंभीर है।

नदी की तेज बहाव से कई सड़कें और मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बेनीबाद – औराई (रूनीसैदपुर) मार्ग पर कई स्थानों पर पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह ठप्प हो गई है।

फसलों और जीविका को खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार पानी ने घरों के अलावा खेतों में भी प्रवेश कर दिया है। किसान अपने फसल और जीविका के नुकसान को लेकर चिंतित हैं।

प्रशासन की तैयारी और राहत कार्य

एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने बताया कि जहां-जहां पानी का प्रवेश हुआ है, वहां नावों की व्यवस्था की गई है। एसडीआरएफ और NDRF की टीम लगातार क्षेत्र का निरीक्षण और मोनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा, “प्रशासन नजर बनाए हुए है और हर परिस्थिति में लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अत्यावश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें