Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में पदयात्रा करेंगे बागेश्वर बाबा, बोले-‘भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य बिहार ही होगा’

ByLuv Kush

मार्च 11, 2025
IMG 1944

बिहार में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा चल रही है. कथा के अंतिम दिन उन्होंने कथा का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया. जिन लोगों लोगों को राम के नाम से दिक्कत है वे लोग ही इस कथा का विरोध कर रहे है. बाबा बागेश्वर ने हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य बिहार ही होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए यूपी के बाद बिहार में भी पदयात्रा निकाली जाएगी.

बिहार में होगी पदयात्रा: दरअसल, गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में सोमवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आखिरी दिन था. कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने घोषणा करते हुए कहा कि मैं जल्दी ही देशभर में पदयात्रा करूंगा. पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश में निकाली जाएगी और फिर बिहार में. उन्होंने कहा कि ये महज एक यात्रा नहीं होगी.हिंदू राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए समाज को संगठित करना बहुत जरूरी है.

“पूरे देश में हम हिंदुत्व की प्रचार करने जा रहे है. पूरी दुनिया में 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई जगह-जगह जा कर लड़ रहे है. हिंदुओं को जगा रहे है. हिंदू जो घट रहा है. हिंदू जो जातियों में बंट रहा है उसे एक कर रहे हैं. अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य बिहार ही होगा.” – बाबा बागेश्वर, प्रमुख, बाबा बागेश्वर धाम

‘हिंदू हो तो हिंदू कहलाना’: बाबा बागेश्वर ने कथा के अंत में श्रद्धालुओं से विदा लेते हुए कहा कि बिहार वालों हम तुम्हारा कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे. हिंदू हो तो हिंदू कहलाना. बिहार वालों दुनिया में तुम्हारा कोई साथ दे या ना दे मैं तुम्हारे साथ हूं. उन्होंने विपक्षियों द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि बयान राम पर नहीं होनी चाहिए. धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग चीज है. हम राजनीति करने नहीं आए हम अपने सनातन धर्म की प्रचार करने आए हैं.

बिहार हमारा घर है: बाबा बागेश्वर ने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुओं को जगा रहे है. हिंदू जो घट रहा है हिंदू जो जातियों में बंट रहा है उसे हिंदुओं को एक करने के लिए देश को जोड़ने के लिए हम पदयात्रा भी करते हैं. बेटियों के विवाह भी करवाते हैं. रही बात बिहार आने पर बिहार हमारा घर है. यहां भी हमारा परिवार रहते है. लाखों परिवार हमारे रहते हैं बिहार में आते रहेंगे.

जो जैसे मानेगा हम वैसे मनाएंगे: विरोधियों को आगाह करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि जो जैसे मानेगा हम वैसे मनाएंगे. जो हमें बिहार नहीं आने देंगे हम उनके घर के बाहर जाएंगे. इस देश में कहीं आने जाने का रोक नहीं है. संविधान में लॉ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कई बार बिहार आए जब चुनाव नहीं था. हमने कभी भी मंच से किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया है. हमने कभी किसी को वोट देने की बात नहीं की.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *