GridArt 20231016 123119703
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

विश्व कप 2023 में आज 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोहपर 2 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। अभी तक विश्व कप 2023 में दोनों ही टीम जीत के लिए तरस रही है। दोनों टीमों को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनों ही टीमें हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी। क्योंकि अगर आज जो भी टीम हारी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचा काफी कठिन हो जाएगा।

आज का मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है। बता दें, जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को भारत और साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है तो श्रीलंका को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हराया है। साल 1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम लगातार दो मैच हारी हो। वैसे इस मैच से ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर जीत का दांवेदार माना जा रहा है।

ऐसे है दोनों टीमों के आंकड़े

बता दें, विश्व कप में ये दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। बात अगर पिछले 7 विश्व कप की करें तो, श्रीलंका आज तक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाई है। साल 1996 के विश्व कप में श्रीलंका पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी। बात अगर दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की करें तो, श्रीलंका का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा बेहतर रहा है।

भले ही श्रीलंका अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई हो लेकिन दोनों ही मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी। बात अगर दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे आंकड़ों की करें तो, दोनों टीमों के बीच 102 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 63 में ऑस्ट्रेलिया और 35 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।