Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जाति की राजनीति से शांति भंग करने का प्रयास: नरेंद्र मोदी

ByKumar Aditya

जनवरी 5, 2025
PM Modi Ni 1024x576 1 jpg

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने के लिए विपक्ष पर बड़ा हमला किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसी साजिशों को विफल करें। साथ ही कहा कि गांवों की साझा संस्कृति और विरासत को मजबूत करने में लोग बहुमूल्य योगदान दें।

ग्रामीण भारत महोत्सव का शनिवार को उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 2014 से ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह महोत्सव नौ जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन षड्यंत्रों को विफल करना होगा तथा गांवों की साझा विरासत को संरक्षित एवं मजबूत करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *