मधुबनी, 20 अगस्त।बिहार के मधुबनी जिले में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी नगर स्थित अंबेडकर चौक पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में हथियारबंद चार अपराधियों ने कैश डालने के दौरान लूट का प्रयास किया। हालांकि, कैशियर की सूझबूझ और आस-पास के लोगों की तत्परता से यह प्रयास नाकाम हो गया।
कैश डालते समय अपराधियों ने किया हमला
पुलिस के अनुसार, बैंक का कैशियर करीब 3 लाख रुपये लेकर एटीएम में कैश डालने पहुंचा था। इस दौरान एटीएम का आधा शटर बंद कर कैश डालने की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि अचानक एक नकाबपोश अपराधी शटर उठाकर अंदर घुसने लगा। जैसे ही वह सफल नहीं हो पाया, बाकी तीन अपराधी हथियार लहराते हुए मौके पर पहुंच गए।
धक्का-मुक्की और शीशा टूटा
बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और विरोध किया। इस दौरान अपराधियों और कैशियर के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे एटीएम का शीशा भी टूट गया। आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बढ़ती भीड़ देखकर अपराधी घबरा गए और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पिस्टल लहराते भाग निकले।
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया—
“सुबह सूचना मिली कि बेनीपट्टी मार्केट के बगल में पीएनबी एटीएम में लूट का प्रयास हुआ है। तीन-चार लड़कों ने कैश डालने के दौरान वारदात करने की कोशिश की थी। लोगों के जुटने पर वे भाग निकले। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। फिलहाल गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।”
लोगों की सजगता से टली बड़ी घटना
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अगर समय रहते लोग नहीं जुटते तो अपराधी लाखों रुपये लेकर भागने में सफल हो जाते। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग पुलिस से गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


